झांसी। जमीन की खरीद फरोख्त कर लेखपाल से गलत आख्या लगवाकर पूर्व मंडी सचिव कर रहा अवैध कब्जा यह आरोप लगाते हुए दर्जनों लोगों ने मंडलायुक्त को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। बरूआ सागर के कुरायना मुहल्ला निवासी श्रीमति मीरा पत्नी चिंतामणि, रजनी पत्नी मातादीन, रेखा पत्नी परमानंद, भारती पत्नी केशव, उमा पत्नी महेश प्रजापति सहित दर्जनों लोगों ने मंडलायुक्त को शिकायती पत्र देते हुए बताया की पूर्व मंडी सचिव ने लेखपाल से सांठगांठ कर कागजों में फर्जी आख्या लगवा कर पड़ोस में पड़ी उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर रास्ता बंद कर दिया है। कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई बल्कि आरोपी उन्हे जान से मारने की धमकी दे रहा है। शिकायत कर्ताओं ने मंडलायुक्त से पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






