झांसी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के परिपेक्ष्य में जनपद के समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों हेतु ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट का प्रशिक्षण/बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम अपर जिलाधिकारी (प्रशा०) / उप जिला निर्वाचन अधिकारी उपस्थित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए अवगत कराया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, त्रुटिहीन और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराया जाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बैठक में ईवीएम और वीवीपैट के संचालन की विस्तृत जानकारी हेतु बैठक का आयोजन किया गया है। जनपद में ईवीएम का मोवाइल वैन एवं ई०डी०सी० केन्द्रों पर चलाए गये जागरूकता अभियान में सभी ने ईवीएम के संचालन को भली भाँति प्रयोग करके देखा गया है। ई०वी०एम० के संबंध में प्रशिक्षण के समय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निम्नवत् जानकारी दी गई। ई०वी०एम० मशीनें तहसील. झांसी में स्थित वेयर हाउस में भण्डारित कर सी०सी०टी०वी० की निगरानी में एवे पुलिस अभिरक्षा में रखी हुई है। आयोग के निर्देशानुसार ई०वी०एम० वेयरहाउस को मासिक वाहरी निरीक्षण एवं तैमासिक आन्तरिक निरीक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा समस्त मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों की उपस्थिति में निरन्तर किया जाता है। ई०वी०एम० वेयर ई०वी०एम० स्ट्रांग रूम की निरन्तर 24X7 सी०सी०टी०वी० के माध्यम से निगरानी की जा रही है और जब भी ई०वी०एम० स्ट्रांग रूम को खोला जाता है, तो इसकी पूर्व से सूचना सभी राजनैतिक दलों को देते हुए उनकी उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोला और बन्द/सील किया जाता है। ई०वी०एम० से सम्बन्धित समस्त तैयारियों प्रथम रैण्डमाईजेशन, कमीशनिंग इत्यादि कार्य सभी राजनैतिक दलों उपस्थिति में उनके सामने किये जाते है और समय-समय पर ई०वी०एम० सूची/सूचना समस्त राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराई जाती हैं। ई०वी०एम० के परिवहन के समय वाहनों नों में में जी०पी०एस० के माध्यम से ट्राकिंग की जाती हैं। मॉकपोल / मतदान के दौरान ई०वी०एम० के खराब होने व उनके बदलने वाली ई०बी०एम० की सूची भी राजैनतिक दलों को उपलब्ध कराई जाती है। मतदान के उपरान्त ई०वी०एम० सुरक्षित रखने के लिए स्ट्रांगरूम 04 श्रेणी के बनाये जाते हैं। जिसमें एश्बी श्रेणी के स्ट्रांगरूम में मतदान में प्रयोग की गई ई०वी०एम० और मतदान के दौरान खराब ई०वी०एम० को जमा/रखा जाता है। इसके अतिरिक्त सीडी श्रेणी के स्ट्रांग रूम में रिजर्व ई०वी०एम० और मॉकपोल के दौरान खराब ई०पी०एम० को ही जमा/ रखा जाता है। जिला विकास अधिकारी, झांसी / सहायक नोडल प्रशिक्षण के द्वारा प्रशिक्षण के समय उपस्थित सभी राजनैतिक । दलों के प्रतिनिधियों को ई०वी०एम० के संचान के संबंध में विस्तृत रूप से अवगत कराते कहा कि मतदान दिवस के दिन वास्तविक मतदान के 90 मिनट पूर्व मॉकपोल बूथ पर किया जाता हैं। सुबह 05:30 बजे बूथ पर मतदान अभिकर्ताओं/एजेण्ट पहुँच जाए ताकि उनके समक्ष मॉकपोल प्रक्रिया का पालन हो सकें। उक्त प्रक्रिया में एजेण्टों के द्वारा 50 मत ई०वी०एम० के द्वारा डाले जायेगे और वी०पी०पैट की पर्ची का वोट से मिलान करते हुए पर्चियों को प्लास्टिक के बॉक्स में सील कर दिया जाता है। अभिकर्ताओं के सामने ई०वी०एम० मशीन को तैयार करते हुए वास्तविक मतदान हेतु सील कर दिया जाता है और अभिकर्ताओं के हस्ताक्षर करा लिए जाते हैं। मॉकपोल के समय ई०वी०एम० यथा-सी०यू०, बी०यू० एवं वी०पी०पैट खराब होने पर जो भी खराब होता हैं उसको बदल दिया जाता है और वास्तविक मतदान के समय ई०वी०एम० खराब होने पर पूरा सैट बदला जाता है यदि वीवीपैट खराब होता है तो उसे ही बदला जाता है इस प्रकार मतदान के दौरान खराब ई०बी०एम० एवं मतदान वाली ई०बी०एम० दोनों साथ लेकर एबी स्ट्रांग रूम में जमा की जाती हैं। मतदाताओं के पहिचान से सम्बन्धित 13 विकल्पों के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया । मतदाता पर्ची वोटर को पहचान दस्तावेज नही माना जायेगा, केवल बूथ आदि की जानकारी हेतु होगी। प्रशिक्षण में उपस्थित श्री राजपाल बुन्देला, जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा ई०वी०एम० हैक कर लिए जाने व ई०एम०आई० किसी के पास न पहुँच जाए? की सम्भवना व्यक्त करते हुए प्रश्न किया गया है। जिसके सम्बन्ध में प्रशिक्षण के समय उपस्थित सौरभ श्रीवास्तव, प्रवक्ता, राजकीय पालीटैनिक कालेज, झांसी ने बताया कि ई०वी०एम० कमी हैक नहीं हो सकती है और न ही इसका कोई ई०एम०आई० नम्बर होता है। ई०वी०एम० सी०यू०, वी०यू०, वी०वी०पैट को आपस में जोड़ने पर ही काम करती हैं। प्रशिक्षण में उपस्थित देवेन्द्र अहिरवार, बहुजन समाज पार्टी झांसी ने बताया कि ई०वी०एम० की बैट्ररी मतदान दिवस के पूरे दिन काम करने के बाद भी मतगणना के समय भी वह डिस्चार्ज न होकर चार्जिंग बढ़ी हुई क्यों दिखती है ? जिसके सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी (प्रशा०) / उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ई०वी०एम० की मतदान उपरान्त मतगणना के समय बढ़ी हुई बैट्ररी चार्जिंग की ऐसी सम्भवना न के बराबर हैं फिर भी यदि ऐसा कोई तथ्य प्रकाश में आता है, तो ई०वी०एम० इंजीनियर से इसकी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है। राजनैतिक दल के प्रतिनिधि के द्वारा प्रश्न किया गया कि क्या ई०वी०एम० मशीन के द्वारा दिए गये मत के बटन दबाये जाने पर किसी दूसरे चिन्ह की पर्ची आ सकती है? जिसके सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी (प्रशा०) / उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ऐसी किसी सम्भवनाओं का नकारते हुए अवगत कराया गया कि वास्तविक मतदान से पूर्व गौकपोल के समय अभिकर्ताओं / एजेन्टों द्वारा मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया को विधिवत पूर्ण कर लिया जाता हैं और वास्तविक मतदान के समय मतदाता बी०यू० में जिस पार्टी के चिन्ह के सामने वाले नीले बटन को दवाता है उसी चिन्ह की पर्ची 7 सेकेण्ड तक वी०वी०पैट मशीन में दिखाई देती है। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में यह भी अवगत कराया गया कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 में प्रयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग की एम०-2 मॉडल की ई०वी०एम० बुन्देलखण्ड डिग्री कालेज, झांसी के कोठारी हॉल में अस्थाई डबल लॉक स्थापित कर रखी गयी हैं। जहाँ पर पुलिस गार्ड के द्वारा 24 घण्टे निगरानी की जा रही है, और उक्त ई०वी०एम० का परिवहन लोक सभा निर्वाचन 2024 की अवधि में पूर्णतः प्रतिबन्धित किया गया हैं, के सम्बन्ध में बैठक में उपस्थित सभी राजनैतिक दलों को अवगत कराया गया । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष और पारदर्शी सम्पन कराने हेतु आदर्श आचार संहिता का अक्षरसः पालन सुनिश्चित किया जाएगा । राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को अवगत कराया गया कि किसी प्रकार की कोई शिकायत व समस्या हो तो जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत करा सकते हैं, जिसका तत्समय यथा सम्भव निस्तारण कराया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थिति सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों कहा गया कि ई०वी०एम० रखी हुई है आप स्वयं चलाकर देखे और कैसे मतदान करना है तथा मतदान के समय दिये गये वोट की वी०वी०पैट से निकलने वाली पर्ची 7 सेकण्ड तक देखी जा सकती हैं। तत्क्रम में उपस्थित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के द्वारा ई०वी०एम० से डेमो मतदान प्रक्रिया में भाग लिया गया । बैठक में उपस्थित सभी राजनैतिक दलों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों से आह्वान किया कि अधिक से अधिक मतदान हेतु क्षेत्र में लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें।अन्त में उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण / बैठक में उपस्थित समस्त राजनैतिक दलों आभार व्यक्त करते हुए बैठक को समाप्त किये जाने की घोषणा की । आयोजित प्रशिक्षण/बैठक में ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट उत्कर्ष द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी (प्रशा०) / उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी (न्यायिक), मोठ/नोडल अधिकारी, ई०वी०एम०, झांसी अजय कुमार यादव, अपर नगर मजिस्ट्रेट गौरभ आर्या, जिला विकास अधिकारी झांसी / सहायक नोडल अधिकारी, प्रशिक्षण सुनील कुमार जिला विकास अधिकारी झांसी / सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण, प्रवक्ता, राजकीय पालीटैनिक कालेज, झांसी सौरभ श्रीवास्तव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, झांसी के०के० बाजपेई सहित समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






