झांसी। शहर के सबसे पॉश इलाका सदर बाजार स्थित रेस्टोरेंट में आज सुबह अचानक आग लग गई। जब तक आग अपना तांडव मचाती उसके पहले ही सूचना मिलते ही पुलिस ओर फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभालते हुए आग पर काबू पा लिया। फिलहाल पुलिस फायर की सक्रियता से बड़ा हादसा होने से टल गया। वही इस घटना ने रेस्टोरेंट की किचन में यूज हो रहे घरेलू गैस सिलेंडरों की पोल खोल दी।जानकारी के मुताबिक सदर बाजार स्थित डायन टाउन रेस्टोरेंट एंड कैफे है। आज तड़के इसमें बनी किचिन में लगी चिमनी से भयंकर धुआं निकलने लगा। रेस्टोरेंट बाहर से बंद होने ओर अंदर से चिमनी से धुआं के बाद आग की लपटे निकलने से आस पास दहशत का माहौल बन गया। आनन फानन में घटना की सूचना तत्काल पुलिस ओर फायर बिग्रेड को दी गई। सूचना पर पहुंचे सीओ, सदर बाजार पुलिस ओर फायर बिग्रेड ने बिना मोका गवाए तत्परता दिखाते हुए ताले तोड़कर अंदर प्रवेश किया और आग बड़ा रूप लेती उससे पहले ही उस पर काबू पा लिया। इस आगजनी की घटना में कुर्सी टेबल सहित लाखो का माल जलकर राख हो गया। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा। वही पुलिस टीम ने जांच पड़ताल के दौरान किचिन के अंदर से घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किया। अगर पुलिस समय पर आग नही बुझाती तो गैस सिलेंडर भी फटने का अंदेशा था।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






