Home उत्तर प्रदेश बिजौली कचराघर में रह रहकर भड़की आग ने बढ़ाई लोगों की धड़कन...

बिजौली कचराघर में रह रहकर भड़की आग ने बढ़ाई लोगों की धड़कन फायर सर्विस की गाड़ियों का आग पर काबू पाने का प्रयास बिफल रहा

20
0

झांसी। थाना प्रेम नगर क्षेत्र अन्तर्गत बिजौली में कचरा निस्तारण के लिए सालिड बेस्ट प्लांट का निर्माण किया गया है जिसके लिए झांसी शहर का कचरा नगर-निगम की जमींन में बनी गहरी खदानों में एकत्रित किया गया है खदान भी इतना गहरी की जिसमें हजारों नहीं बल्कि करोड़ों टन कचरा समा जाए ।बताया जाता है कि बृहस्पतिवार की आधी रात के बाद उक्त खदान में एकत्रित कचरे से धुआं निकलना शुरू हुआ तो कुछ समय बाद आग की तेज लपटें उठने लगी जिसकी सूचना किसी ने नगर निगम के अधिकारियों को दी जिसके बाद झांसी मुख्यालय से फायर ब्रिगेड की गाड़ीयों को आग बुझाने के लिए मौके पर भेजा गया लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ीयों में भरा पानी उंट के मुंह में जीरा साबित हुआ सुबह होते होते आग ने पुनः बिकराल रुप ले लिया जिसके बाद पुनः नगर निगम द्वारा सेना की फायर ब्रिगेड की गाड़ी का मौके पर भेजा गया लेकिन मामला जश का तश बना रहा देर रात्रि हवा का तेज़ बहाव होने से पूरे क्षेत्र में धुआं का गुवार छा गया जिससे लोगों का दम घुटने लगा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here