Home उत्तर प्रदेश त्याग और बलिदान का पर्व ईद उल अजहा पर नमाज अदा कर...

त्याग और बलिदान का पर्व ईद उल अजहा पर नमाज अदा कर मांगी अमन चैन की दुआ

26
0

झांसी। त्याग और बलिदान का बड़ा पर्व माना जाने वाला ईद उल अजहा पर मुस्लिम समुदाय ने ईदगाह मस्जिदों में नमाज अदा कर देश में अमन चैन की दुआ मांगी। इसके बाद सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में जिला प्रशासन ओर पुलिस प्रशासन मौजूद रहा। शनिवार को ईद उल अजहा बकरा ईद के पावन पर्व पर झांसी शहर के बड़ी ईदगाह पर हजारों मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्रित हुए और तय समयानुसार मुफ्ती साबिर काजमी ने नमाज अदा कराई। इस दौरान हजारों हाथों ने ईश्वर से देश में अमन चैन की कामना करते हुए दुआ मांगी। इसके बाद शहर की मरकज मस्जिद, इमामबाड़ा, पुलिया नंबर नौ, नगरा सहित सभी इलाकों में स्थित मजसजिदों में नमाज अदा कराई गई। इस दौरान नमाज ओर त्यौहार के पर्व पर कोई अराजकता न फैलाए इसको लेकर पुलिस, जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा ओर ईदगाह सहित मस्जिद तथा मिश्रित आबादी वाले इलाकों में भारी पुलिस बल सुरक्षा में मुस्तैद रहा। वहीं ईद उल अजहा की नमाज के दौरान जिला प्रशासन, डीआईजी, एसएसपी सहित नगर निगम के अधिकारी ओर कर्मचारी मौजूद रहे। नमाज अदा करने के बाद सभी अफसरों ने मस्लिम समाज के लोगों को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। नमाज के बाद एक दूसरे को ईद मुबारकबाद देने का सिलसिला जारी रहा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here