Home उत्तर प्रदेश परम्परागत तरीके से मनाया गया बकरीद का त्योहार ईदगाह और मस्जिदों में...

परम्परागत तरीके से मनाया गया बकरीद का त्योहार ईदगाह और मस्जिदों में हजारों मुस्लिमों ने नमाज अदा कर मुल्क में अमन चैन की दुआएं मांगी बबीना,खैलार,भेल, बिजौली और राजगढ़ की मस्जिदों में पढ़ी नमाज

27
0

झांसी। जनपद झांसी के साथ आसपास के क्षेत्रों में भी बकरीद का त्योहार परम्परागत तरीके से मनाया गया लोगों ने सुबह सुबह ईदगाह और मस्जिदों में पहुंच कर ईदुल अजहा की नमाज अदा की और देश की खुशहाली,आपसी मुहब्बत के लिए बारगाह ए रिसालत में दुआएं मांगी राजगढ़ में रज्जाक नगर स्थित गौशुलबरा मस्जिद में पेश इमाम अब्दुल कय्यूम ने नमाज अदा कराई नमाज़ के दौरान पुलिस सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। वही बड़ी ईद गाह पर मुफ्ती शबीर काजमी ने नमाज अदा कराई। क़ौमी एकता की मिसाल कहे जाने वाले शहर झांसी में ईदुल अजहा का त्योहार बहुत ही उल्लास और परम्परागत रूप से मनाया गया सुबह सुबह लोग ईदगाह और मस्जिदों में एकत्र हुए और ईदुल अजहा की नमाज अदा की जनपद झांसी के बबीना,खैलार,भेल बिजौली के अलावा राजगढ़ की रज्जाक नगर स्थित गौशुलबरा मस्जिद में पेश इमाम अब्दुल कय्यूम ने नमाज अदा कराई नमाज़ के पहले बकरीद क्यों मनाई जाती है और कैसे मनाना चाहिए जैसे महत्वपूर्ण पहलू पर तकरीर कर लोगों को हुजूर के बताए गए रास्ते पर चलने की अपील की आपने कहा मुस्लिम धर्म एक मुकम्मल मज़हब है और मुसलमानो को दिखावे से बचना चाहिए आपने कुर्बानी के बारे में तफ्शील से व्यान दिया और कुर्बानी के अरकान बताए उसके बाद नमाज अदा की गई और देश की खुशहाली तरक्की आपस मे भाईचारा कायम रहे हजारों लोगों ने दुआएं मांगी।बकरीद पर्व पर ईदगाहों और मस्जिदों में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही मस्जिदों के आसपास साफ सफाई की व्यवस्था नगर निगम ने की इस मौके पर राजगढ़ मस्जिद कमेटी के सदर सगीर खान, आलिम साहब ,रऊफ खान ,इमरान खान,मुसाफ ख़ान, कदीर ख़ान, जाकिर खान, इरशाद खान,नियामत ख़ान अनीस ख़ान, इदरीस ख़ान,गुड्डे ख़ान, नज़ीर ख़ान, शब्बीर खान, सलमान खान समेत सैकड़ों मुस्लिम भाईयों के अलावा सामाजिक, राजनैतिक, संगठन अलावा कांस्टेबल नरेंद्र कुमार, सुनील कुमार, मौजूद रहे बिजौली पुलिस चौकी प्रभारी बिनीत कुमार ने लोगों से त्योहार मुहब्बत के साथ मिल-जुलकर मनानें की अपील की आपने कहा कि त्योहार मतलब आपसी भाईचारा कायम रखने का नाम है और लोगों को आपसी सौहार्द कायम रखकर त्योहार मनाना चाहिए आपने सभी मुस्लिम भाईयों को ईदुल अजहा की मुबारकबाद पेश की ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here