Home उत्तर प्रदेश लक्ष्मण हत्याकांड का खुलासा, निर्दोष जेल जाने से बचा

लक्ष्मण हत्याकांड का खुलासा, निर्दोष जेल जाने से बचा

25
0

झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के काठ का पुल के पास अधेड़ की हुई हत्या की घटना से पुलिस ने पर्दाफाश करते हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरी कार्यवाही में प्रेमनगर थाना और एसओजी की टीम ने निर्दोष को जेल जाने से बचाते हुए असली हत्यारोपी को सलाखों में भेजने का कार्य किया है। हत्या का कारण हत्यारोपी द्वारा मृतक की पुत्री पर बुरी नजर रखने का मृतक द्वारा विरोध करने पर दिया गया था। बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सिटी राधेश्याम राय, सीओ सदर प्रज्ञा पाठक ने जानकारी देते हुए बताया की सोमवार की सुबह प्रेमनगर थाना क्षेत्र कोच फैक्ट्री के पास काठ के पुल के पास एक अधेड़ विकलांग लक्ष्मण रायकवार पचास वर्षीय निवासी काठ का पुल थाना प्रेमनगर का रक्त रंजित अवस्था में शव पड़ा मिला था। इसकी सूचना पर डीआईजी, एसएसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा था। परिजनों की तहरीर पर प्रेमनगर पुलिस ने आकाश नाम के युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। इस दौरान विवेचना में आया की नामजद आरोपी आकाश पर मृतक लक्ष्मण के परिजनों ने आरोप लगाया की आकाश शादी का रिश्ता टूटने पर मृतक की पुत्री को परेशान करता था और इसका विरोध करने पर आकाश निवासी खुशी पुरा कई बार लक्ष्मण की हत्या करने की धमकी दे चुका था इसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी परिजनों ने पुलिस को सौंपी थी। लेकिन विवेचना के दोरान टीम में लगी सर्व लांस, एसओजी, प्रेमनगर थाना पुलिस ने विवेचना के दौरान ग्राम डगरिया निवासी शुभम झा का नाम प्रकाश में आया। पुलिस टीम ने शुभम झा और मृतक लक्ष्मण के बीच का कनेक्शन की छानबीन शुरू की। इस दौरान तमाम साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने शुभम झा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिस पर शुभम ने बताया की वह मृतक लक्ष्मण रायकवार की पुत्री से प्रेम करता था और शादी करना चाहता था। लेकिन जब वह शादी का रिश्ता लेकर गया तो लक्ष्मण ने उससे पुत्री की शादी करने से इंकार कर दिया था। फिर बाद में लक्ष्मण अपनी पुत्री का शादी का संबंध लेकर शुभम के पास पहुंचा तो उसने इंकार कर दिया था। तभी से लक्ष्मण शुभम से रंजिश मानने लगा था। शुभम ने बताया की मृतक लक्ष्मण जब भी उसे देखता था तो वह उसे गाली गलौज करता था। लक्ष्मण द्वारा रोज रोज गाली गलौज से तंग आकर घटना वाली रात शुभम अधिक शराब के नशे मे था और शुभम और लक्ष्मण का आमना सामना हो गया और लक्ष्मण ने उसे गाली गलौज देनी शुरू कर दी। इस पर शुभम गुस्से में आकर घर से लकड़ी का डंडा उठा कर लाया और लक्ष्मण जैसे ही घर से समान लेने निकला तभी शुभम ने लक्ष्मण का पीछा कर सुनसान इलाके में उस पर लकड़ी के डंडे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस टीम ने शुभम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here