झांसी। गुरसराय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बंका पहाड़ी में खेत पर कार्य कर रहे एक किसान की रोटर बेटर में फसने पर मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गुरसराय थाना प्रभारी, सीओ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक गुरसराय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बंका पहाड़ी किसान मुन्ना पांचाल का पुत्र अजय 35 वर्षीय अपने साथी पंकज तिवारी के साथ खेत पर ट्रेक्टर से कार्य कर रहा था। अजय ट्रेक्टर चला रहा था। तभी दोपहर करीब दो बजे अजय ट्रेक्टर से उतर गया और ट्रेक्टर की इस्टेरिंग पर पंकज तिवारी बैठ गया। अजय टैक्टर रोटर में फसे चारे को निकालने लगा तभी अचानक ट्रेक्टर आगे बढ़ गया जिससे रोटर बेटर चलने से अजय उसके अंदर बुरी तरह फस गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही मृतक के परिजनों ने पंकज तिवारी पर लापरवाही का आरोप लगाकर थाना में शिकायती पत्र दे दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






