झांसी। एक माह पूर्व समथर थाना क्षेत्र में सड़क किनारे मिली संदिग्ध अवस्था में घायल मिले युवक की उपचार के दौरान मौत हो जाने के मामले में परिजन हत्या का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग कर रहे है। मृतक के परिजनों ने जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने ओर पूरे प्रकरण की जानकारी करने की मांग की है। समथर थाना क्षेत्र के ढीमरयाना मोहल्ला निवासी श्रीमती हेमलता ने जिलाधिकारी कार्यालय में दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसका पति करण सिंह शादी समारोह कार्यक्रमों में वेटर का कार्य करता था। उन्होंने बताया कि पांच मई 2025 को पड़ोस में रहने वाला युवक देर रात उसके पति को काम कराने अपने साथ ले गया। देर रात तक जब पति घर नहीं आया ओर अगले दिन सुबह उनके मोबाइल पर फोन आया बताया कि उनके पति का शव सड़क किनारे पड़ा मिला है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीड़ित महिला का आरोप है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके पति के मुंह हाथ सहित कई जगह चोट के निशान है, उनका कहना है कि हत्या की गई है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। *मिर्गी का दौरा आता था, जांच रिपोर्ट अधिकारियों को भेज दी गई*। इस संबंध में समथर थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक को मिर्गी का दौरा आता था। घटना वाले दिन भी मिर्गी दौरा पड़ा था। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट मांगी थी। जांच रिपोर्ट तैयार कर अधिकारियों को भेज दी गई है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


