Home उत्तर प्रदेश प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की परिजनों ने की ठुकाई, देर रात...

प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की परिजनों ने की ठुकाई, देर रात दोनो ने किया आपसी समझौता

24
0

झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र में देर रात प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी को युवती के परिजनों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनो पक्ष को थाने ले आई जहां देर रात दोनो पक्ष में समझौता हो गया। जानकारी के मुताबिक टहरौली निवासी युवती झांसी में पढ़ाई की तैयारी कर रही है और वह गल्ला मंडी के पास किराए का कमरा लेकर अपनी मां के साथ रहती है। युवती का उसी के गांव के रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। देर रात युवक अपनी चार पहिया गाड़ी से युवती से मिलने पहुंचा, जहां उसकी मां ने युवक को अपने घर रोक लिया और परिवार वालों को सूचना दे दी। सूचना पर गांव से आए युवती के परिजनों ने युवक की जमकर मारपीट की। शोर शराबा सुनकर आस पास के लोग एकत्रित हो गए और घटना की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्ष को थाने ले आई। नवाबाद प्रभारी निरीक्षक ने बताया की देर रात दोनो पक्ष में समझौता हो गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here