Home Uncategorized शिक्षण गुणवत्ता और शोध को प्राथमिकता देने हेतु संकायाध्यक्ष ने शिक्षकों संग...

शिक्षण गुणवत्ता और शोध को प्राथमिकता देने हेतु संकायाध्यक्ष ने शिक्षकों संग चर्चा की

22
0

 

 

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में चक्रानुक्रम प्रकिया के अंतर्गत प्रो पुनीत बिसरिया, हिंदी विभाग को संकायाध्यक्ष का दायित्व प्रदान किया गया है। प्रो. पुनीत बिसारिया ने अपने प्रथम कार्य दिवस पर कला संकाय के शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि कुलाधिपति एवं कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय के मार्गदर्शन में हमें बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को शिक्षण कार्य एवं छात्र उपस्थिति में भी नंबर वन बनाना है। शिक्षा की स्थिति पर संवाद करते हुए उन्होंने सभी शिक्षकों को कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति 75% से अधिक करने के लिए रचनात्मक भूमिका निभाने का आह्वान किया।

उन्होंने शिक्षकों को समय सारणी के अनुरूप शिक्षण कार्य सुनिश्चित करने और प्रयोगात्मक कक्षाओं की संचालन व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए प्रेरित किया। विश्वविद्यालय द्वारा प्राप्त उपलब्धियों को और बेहतर बनाने के लिए अंतर-संकाय अनुबंध, बोर्ड ऑफ स्टडीज के माध्यम से कौशल आधारित नए पाठ्यक्रम निर्माण पर बल दिया।

प्रोफेसर बिसारिया ने कला संकाय का विशेष शोध जर्नल प्रकाशित करने की आवश्यकता बताकर शिक्षकों एवं शोधार्थियों को गुणवत्तापरक शोध लेख प्रकाशित करने के अवसर सुलभ कराने की बात कही। बैठक में पूर्व संकायाध्यक्ष प्रो. सी.बी. सिंह, प्रो. बीबी त्रिपाठी, डॉ. ऋतु सिंह, डॉ. शंभू नाथ सिंह, डॉ. यतींद्र मिश्रा, डॉ. शिप्रा वशिष्ठ, डॉ. कौशल त्रिपाठी, डॉ. अतुल गोयल, डॉ. ज्योति मिश्रा, डॉ. संदीप अग्रवाल, डॉ. मोहम्मद नईम, डॉ. नेहा मिश्रा, डॉ. विनोद सिंह, डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. सुधा सिंह, डॉ. सुनीता वर्मा ने अपने विचार एवं शुभकामनाएं दीं। संचालन डॉ. श्रीहरि त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर हिंदी, पुस्तकालय विज्ञान, समाज कार्य, पत्रकारिता, ललित कला, भाषा विज्ञान, अर्थशास्त्र विभाग के शिक्षक उपस्थित रहे। इसके पूर्व उन्होंने पत्रकारिता विभाग का भ्रमण किया एवं छात्रों की उपस्थिति को संतोषजनक बताया। छात्रों से संवाद कर कहा कि शिक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की आवश्यकता को वह अपने समन्वयक के माध्यम प्रेषित करें। विश्वविद्यालय छात्रों के लिए समर्पित है। पत्रकारिता विभाग के समन्वयक डॉ कौशल त्रिपाठी, डॉ जय सिंह, डॉ राघवेंद्र दीक्षित, डॉ अभिषेक कुमार एवं अतीत विजय ने उन्हें नये दायित्व की शुभकामनाएं दी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here