झांसी। बदलते जमाने में आज ऐसे ईमानदार लोग बहुत ही कम मिलते है, जिन्हे लाखो कीमत की छोटी सी चीज़ मिल जाए और उसके बाद भी उसका ईमान नहीं डगमगाए और उसके स्वामी को तलाश कर उसे वापस सौप दे। यह ईमानदारी मिसाल पेश की है, उत्तर प्रदेश राज्य बस डिपो में तैनात संविदा कर्मचारी ने।जानकारी के मुताबिक लाल कुर्ती निवासी रौशन खान पुत्र मुबीन खान आउट सोर्स कर्मचारी के पद पर ह्सारी बस डिपो पर तैनात है। आज उसे सरकारी बस में सीट के नीचे एक महिला का सोने का मंगलसूत्र मिला। जिसका वजन पचास ग्राम से अधिक और कीमत ढाई लाख रुपए बताई गई। लाखो कीमत का माल मिलने के बाद भी इस कर्मचारी का ईमान नहीं डोला और इसने जिस महिला का यह मंगलसूत्र था उसे खोज निकाल कर उसे सौप दिया। रौशन खान की इस ईमानदारी की डिपो के कर्मचारियों ने काफी प्रशंसा की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






