झांसी। वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन पर गंदगी का अम्बर भरा पड़ा है। यही नहीं तेज बरसात से पानी भरने से लिफ्ट ओर एक्सीलेटर भी बंद पड़े है। जिससे बुजुर्ग महिला पुरुष यात्रियों को एक प्लेट फॉर्म से दूसरे प्लेट फॉर्म तक जाने में दिक्कतों का सामना करते हुए हांपने पर मजबूर होना पड़ रहा है। वही पूर्व मंत्री ने यात्रियों की सुविधाओं को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने का आरोप लगाया है। गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य अपने समर्थकों के साथ वीरांगना लक्ष्मी बाई रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने स्टेशन प्रबंधक से वार्ता करते हुए बुजुर्ग महिला पुरुष यात्रियों द्वारा सीढ़ियों से चढ़कर एक प्लेट फॉर्म से दूसरे प्लेट फॉर्म पर आने जाने के दौरान हो रही समस्याओं को लेकर वार्ता करते हुए कहा कि बरसात के चलते एक्सीलेटर ओर लिफ्ट में पानी भर गया दोनों व्यवस्थाएं बंद पड़ी है। लेकिन किसी भी जिम्मेदार ने लिफ्ट ओर एक्सीलेटर साफ करवाने ओर चालू करवाने की जिम्मेदारी नहीं समझी। वही उन्होंने रेलवे स्टेशन पर फैल रही गंदगी का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि एक्सीलेटर ओर लिफ्ट जल्द से जल्द चालू करवाए। इस दौरान पूर्व मंत्री ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि यात्रियों को रेलवे में मिलने वाली सुविधाएं एक्सीलेटर, लिफ्ट ओर साफ सफाई की व्यवस्था भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है। उन्होंने कहा कि लिफ्ट एक्सीलेटर बंद होने से बुजुर्गों को काफी परेशानी हो रही ओर उनकी ट्रेन भी छूट रही है। उन्होंने रेलवे प्रशासन से समस्या को जल्द से जल्द दूर करने की मांग की है। इस दौरान इम्तियाज हुसैन, अफजाल हुसैन, शंभू कश्यप, अखिलेश, कमर, शरीफ, वीरेंद्र, मयूर आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


