झांसी। एक तरफ है घर वाली ओर एक तरफ बाहर वाली दोनों खतरे की घंटी क्यों मैने गले लगा ली। यह गाना एक युवक पर उस समय सटीक बैठा जब पति पत्नी और वो में कई घंटे ड्रामा चलता रहा। इस ड्रामे में पत्नी ने पति की पिटाई भी की ओर वो हाथ जोड़कर माफी मांगती रही। यह तमाशा वहां खड़े कई लोगों ने अपने अपने मोबाइल में कैद कर शोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया। मामला गुरुवार को आतिया तालाब स्थित एक बैंक के नजदीक का है। जहां एक युवक एक महिला के साथ चार पहिया गाड़ी से उतरा। तभी पीछा कर रही एक महिला बच्चे के साथ वहां पहुंची और जोर जोर से चिल्लाते हुए तमाशा बनाकर उस युवक को अपना पति ओर उसके साथ मौजूद महिला को अपनी सौतन बताकर युवक पर थप्पड़ों से बरसात कर दी। पत्नी पति को पीट रही थी और उसकी प्रेमिका हाथ जोड़ कर लगातार माफी माफी मांग रही थी। यह तमाशा देख वहां लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर शोशल मीडिया पर पोस्ट कर जमकर मजे लूटे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






