झांसी। खुद को एसडीएम बताकर पार्क के मैनेजर पर रौब झाड़ने वाले ने पार्क के मैनेजर को जमकर गाली गलौज कर आधा घंटे तक ड्रामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस भी उसके रौब को देख कर चुप्पी साधे रही।मामला सोमवार की दोपहर एक लग्जरी गाड़ी से एक व्यक्ति अटल एकता पार्क पहुंचा वहां उसने बिना टिकट लिए खुद को एसडीएम बताकर प्रवेश किया। बाद में पार्क के अंदर से ही उसने पार्क मेनेजर को फोन लगाकर कहा की वह एसडीएम बोल रहा है, ओर जब कोई वीआईपी पार्क में आता है तो उसकी खातिरदारी की जाती है। तुम पार्क आओ में यही खड़ा हूं। इतना सुनते ही मैनेजर पार्क में पहुंच गया। मेनेजर के पहुंचते ही एसडीएम बताने वाले व्यक्ति ने जमकर गाली गलौज करते हुए सभी को अपने रुआब में ले लिया। इधर सूचना मिलते ही नवाबाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन खुद को एसडीएम बताने वाले व्यक्ति ने पुलिस को भी अपने रुआब में ले लिया और जमकर अभद्रता की। यह नजारा देख रहे आम नागरिकों ने अपने मोबाइल से घटना क्रम की वीडियो बना कर शोशल मीडिया पर वायरल कर दी। एक एसडीएम द्वारा फ्री में पार्क घूमने के लिए यह सब ड्रामा करने का वीडियो देख लोग शोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे है। पार्क में लगती भीड़ और पुलिस को देख खुद को एसडीएम बताने वाला चुपचाप वहां से भाग निकला।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






