झांसी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनपद में शीतलहर के दौरान कम्बल वितरण, अलाव जलाने एवं शेल्टर होम/रैन बसेरों की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के सम्बन्ध में समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देशित किया है कि शासन द्वारा शीतलहर/ठण्ड/पाला से निराश्रित/असहाय/कमजोर/गरीब व्यक्तियों/परिवारों को राहत पहुँचाने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने हेतु निर्देश दिये। उक्त के क्रम में जिलाधिकारी ने जनपद में शीतलहर के दौरान कम्बल वितरण, अलाव जलाने एवं शेल्टर होम/ रैन बसेरों की निम्नानुसार व्यवस्था कराते हुए वांछित सूचना उपलब्ध कराने की कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये है। उन्होंने बताया है कि आश्रयहीन व्यक्तियों हेतु रैन बसेरों/शेल्टर होम की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाय कोई भी व्यक्ति रात में सड़क अथवा फुटपाथ पर सोने के लिए बाध्य न हों। इन रैन बसेरों, शेल्टर होम में रूकने वाले कमजोर वर्ग के लोगों को ठण्ड से बचाने के लिए आवश्यक समस्त उपाय जैसे-गद्दे, कम्बल, स्वच्छ पेयजल, शौचालय आदि का प्रबन्ध निःशुल्क किया जाय तथा इन रैन बसेरों के आस पास अलाव जलाने की व्यवस्था की जाय। उन्होंने निर्देश दिए प्रत्येक रैन बसेरों/शेल्टर होम 24×7 संचालित करते हुए एक उपयुक्त अधिकारी को नोडल नामित किया जाय। इसके अतिरिक्त इन रैन बसेरों का जियों टैंगिग भी किया जाना सुनिश्चित करें। संचालित रैन बसेरों/शेल्टर होम का पूर्ण विवरण, नोडल अधिकारी का नाम/पदनाम /मो०नं०/फोटोग्राफ जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण को तत्काल उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। समस्त रैन बसेरों/शेल्टर होम में केयर टेकर भी तैनात किये जाय, जिसका नाम, पदनाम, मोबाइल नम्बर रैन बसेरों/शेल्टर होम के गेट पर अवश्य दर्शाया जाय। उन्होंने रात्रि में जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा रैन बसेरों/शेल्टर होम का औचक निरीक्षण अवश्य किया जाने के निर्देश दिए। रैन बसेरों/शेल्टर होम के केयर टेकर के पास निरीक्षण रजिस्टर भी रखा जाय। समस्त चिकित्सालयों, बस स्टेशनों, रेलवे स्टेशन, श्रमिकों के कार्य स्थलों एवं बाजारों में अनिवार्य रूप से रैन बसेरों/शेल्टर होम संचालित किये जाय। इस हेतु स्वास्थ्य विभाग, नगर निकाय आदि विभागों का भी अपेक्षित सहयोग लिया जाय। अलाव हेतु लकड़ी की टेण्डर प्रकिया नियमानुसार पूर्ण कर लें जिससे आवश्यकतानुसार आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि रैन बसेरों के आस-पास एवं अन्य सर्वाजनिक स्थानों पर समय से पर्याप्त अलाव प्रतिदिन जलाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। साथ ही अलाव जलाये जाने हेतु चिन्हित स्थलों की सूची तत्काल जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें । रैन बसेरों/शेल्टर होम में समस्त सुविधाएं अच्छी व गुणवत्ता पूर्ण हों तथा इसमें साफ-सफाई, साफ सुथरे बेड शीट, कम्बल, गरम पानी तथा सुरक्षा आदि की व्यवस्था की जाय। रैन बसेरों/शेल्टर होम में महिलाओं एवं पुरूषों के सोने व शौचालय आदि की भी अलग-अलग व्यवस्था की जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बंधित विभागीय अधिकारी उपर्युक्त दायित्वों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुूए निर्बल, निराश्रित एवं असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों अत्यधिक ठण्ड व शीतलहरी से बचाने हेतु निःशुल्क कम्बल व अन्य सामग्री वितरण किया जाना सुनिश्चित करें। ठण्ड से बचाव सम्बन्धी सामग्री वितरण हेतु स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग प्राप्त किया जाय। उपरोक्तानुसार शीतलहर से बचाव हेतु समस्त तैयारिया तत्काल पूर्ण कराते हुए रैन बसेरों/शेल्टर होम एवं अलाव जलाये जाने हेतु चिन्हित स्थानों की सूची फोटोग्राफ सहित तत्काल जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण संत कबीर नगर को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि शिथिलता बरतने एवं दायित्व को निर्वहन में लापरवाही बरतने पर संबंधित की विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
रिपोर्ट – राहुल कोष्टा






