Home उत्तर प्रदेश प्रदेश में आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में जनपद को मिला...

प्रदेश में आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में जनपद को मिला दूसरा स्थान, डीएम ने दी अधिकारियों को बधाई

27
0

झांसी। तहसील सदर सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने भूमि पर कब्ज़ा संबंधित शिकायतों के निस्तारण पर पुलिस विभाग और राजस्व विभाग को समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए ताकि भूमि संबंधित विवादों का सख्ती से निस्तारण किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयसीमा और गुणवत्ता के साथ किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी आव्हान किया कि शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत के निस्तारण से संतुष्ट होना भी सुनिश्चित किया जाए। संपूर्ण समाधान के अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने अधिकारियों को बताया कि माह दिसंबर में आइजीआरएस पोर्टल पर जनपद शिकायतों के निस्तारण में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। उन्होंने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को बधाई देते हुए इसी लगन और पारदर्शिता से शिकायतों के निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस/जनसुनवाई मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है, जिसके तहत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन/आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समय अंतर्गत निस्तारण किए जाने हेतु समय-समय पर निर्देशित करते हुए निस्तारण की क्रास चेकिंग भी की जाती है, उन्होंने अधिकारियों को निस्तारण में रुचि लेते हुए शिकायतों के निस्तारण पर जोर दिया ताकि जिले की रैंकिंग में और अधिक सुधार हो सके। उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर समस्त राजस्व निरीक्षक/ लेखपालों को भूमि संबंधित विवादों/कब्जा की शिकायतें प्राप्त होने पर पुलिस विभाग के साथ आपसी सामंजस्य बनाते हुए शिकायतों का समय से और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त लेखपालों को ताकीद करते हुए कहा कि नियम विरुद्ध रिपोर्ट लगाने पर होगी सख्त कार्रवाही। जो दायित्व दिए हैं, उनका निष्ठा पूर्ण निर्वहन करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं के आवेदन पर समय से रिपोर्ट लगाना सुनिश्चित करें, आख्या न लगाने पर अथवा लंबित रखने पर कार्यवाही करने की बात कही। उन्होंने उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता का पुनः गंभीरता से अध्ययन करने का सुझाव दिया ताकि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण राजस्व संहिता के प्रकाश में समयबद्व और पारदर्शी ढंग से किया जा सके। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जनपद के किसानों को अवगत कराते हुए कहा कि जनपद में उर्वरक की कोई कमी नहीं है। उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, उन्होंने डीडी एजी एवं जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद की समस्त सहकारी समितियां में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद के लिए भटकना न पड़े इसे अवश्य सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने दुकानों के स्टॉक की भी चेकिंग करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत को निर्देशित किया कि ठंड के इस मौसम में जनपद में समस्त गो आश्रय स्थल/गौशालाओं में गोवंश को ठंड से बचाए जाने के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित कर लिए जाएं। गोवंश के लिए पर्याप्त भूसा और पानी की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने इसके अतिरिक्त उन्होंने निर्देश दिए की समस्त छुट्टा गोवंश को गौशालाओं में शत प्रतिशत संरक्षित किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जनपद में शीत लहर के दृष्टिगत समस्त अधिकारियों एवं लेखपालों को निर्देशित करते हुए कहा कि चिन्हित स्थानों पर अलाव जलाया जाना शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने रैन बसेरा में आश्रय लेने वालों को समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान गरीब असहाय व्यक्तियों को कंबल भी वितरित किए जाने के निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर वसीरूद्दीन, वसीमुद्दीन पुत्र शहाबुद्दीन निवासी 178 मुकरयाना ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि विपक्षी गण दिलशाद कुरेशी पुत्र उस्मान निवासी 1028 बाहर दतिया गेट ने मौजा बिजौली में जिसका आराजी संख्या 3021 में 4000 वर्ग फुट जमीन चार भागों में धोखाधड़ी कर 24 दिसंबर 2022 में चार रजिस्ट्री जो प्रति 1000 वर्ग फुट में करा दी है जो अवैध है और उक्त रजिस्ट्रियां विक्रेतागण रघुवीर पाल पुत्र अमरजू एवं बालकत पाल पुत्र अमरजू निवासी शारदा नगर बिजौली से सांठगांठ व धोखा देकर करा दी है। रजिस्ट्री के बावत 24 लाख रुपए हड़प लिए और ₹04 लाख की और मांग कर रहे हैं। अधिकारियों से जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि उक्त भूमि सरकारी संस्था की है,जब बात की तो धमकी देकर जान से मारने की बात कहते हैं। जिलाधिकारी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम को उक्त प्रकरण के विस्तृत अभिलेख की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उत्कर्ष द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पांडेय, एसडीएम परमानंद , जिला कृषि अधिकारी के के सिंह, पीडी डीआरडीए राजेश कुमार, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी, थाना अध्यक्ष उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here