झांसी। जनपद में होने जा रही पुलिस भर्ती परीक्षा को निष्पक्ष शांतिपूर्ण कराने को पुलिस ओर जिला प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। आयोजित की गई समीक्षा में परीक्षा को शांति पूर्ण निष्पक्ष कराने के लिए लगाए गए फोर्स को ब्रीफ किया गया साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए।एसएसपी राजेश एस ने जानकारी देते हुए बताया की झांसी जनपद में पुलिस की भर्ती परीक्षा होना है। इसके लिए जिलाधिकारी और एसएसपी ने सुरक्षा में तैनात पुलिस फोर्स और जिला प्रशासन के अफसरों को दिशा निर्देश दिए गए है। एसएसपी ने बताया की जनपद के 47 सेंटरों पर परीक्षा होनी है। पुलिस में भर्ती होना एक गौरव की बात है। शोशल मीडिया की अफवाहों पर न जाए अभ्यर्थी समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने कहा की 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट और हर सेंटर पर एक एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है। पूर्व में पकड़े गए मुन्ना भाईयो पर नजर रखी जाएगी। परीक्षा निष्पक्ष शांतिपूर्ण संपन्न होगी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






