झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के गुदरी मोहल्ले में देर रात दो पक्ष में हुई मारपीट की घटना के बाद क्षेत्र में उपद्रव पैदा हो गया था। मामला दूसरे पक्ष से विशेष समुदाय से जुड़ा होने पर अराजकता फैलने की आशंका के चलते भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। इससे पहले की कोई उपद्रव फैलाता पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर हालत काबू में कर लिए। वही घटना का कारण एक युवक द्वारा शराब के नशे में अकारण ही लोगों को गाली गलौज करने पर हुआ था। जिसका बीच बचाव करने पर मारपीट हो गई थी, जिसमे एक विशेष समुदाय का युवक घायल हो गया था। इसी बात को लेकर दोनो समुदाय के लोग भारी संख्या में एकत्रित होकर नारेबाजी करने लगे थे। पुलिस ने मामला शांत कराकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया ओर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की देर शाम कोतवाली थाना क्षेत्र के गुदरी मोहल्ला में जो दो समुदायों के बीच विवाद की घटना बताई जा रही है। उसमे पुलिस द्वारा की गई जांच पड़ताल के बाद यह तथ्य सामने निकल कर आए है कि गुदरी मोहल्ले में रहने वाला युवक अमन पटेल नशे का आदि है, देर रात वह नशे में वही के रहने वाले गुदीयल, अयान, शाहरुख तथा अन्य लोगों को गाली गलौज कर रहा था। जिससे इनका विवाद मारपीट हो गई थी। उसी दौरान वहां से निखिल वर्मा निकला। निखिल और अमन दोनो एक दूसरे से परिचित थे। अमन ने निखिल को रोककर फिर शाहरुख, गुदियल, अयान व अन्य लोगों को गाली गलौज की। जिस पर इन लोगों ने मिलकर निखिल और अमन की मारपीट कर दी। निखिल ने इस घटना की सूचना अपने परिजनों को दी। सूचना पर दोनो पक्ष के परिजन मौके पर पहुंच गए और हंगामा होने लगा। वही एक पक्ष से जय श्रीराम के नारे लगाना शुरू हो गए। इस सूचना पर नवाबाद, कोतवाली, सिपरी, सदर प्रेमनगर आदि थानों का भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। इससे पहले की कोई उपद्रव फैलाता पुलिस ने बिगड़ने से पूर्व हालातों पर काबू पाया और दोनो पक्ष के घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस के मुताबिक घटना का कारण नशेबाज अमन द्वारा नशे में लोगों को गाली गलौज करना बताया गया है। वही उन्होंने कहा तहरीर मिलने के बाद अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी। वही राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष ने घटना में घायल निखिल व अन्य लोगों के परिजनों को सुरक्षा प्रदान करने और क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस बल तैनात करने की पुलिस अधिकारियों से मांग की। जिस पर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






