Home Uncategorized दोहरे हत्याकांड का खुलासा : जमीन की खरीद फरोख्त के चलते दिया...

दोहरे हत्याकांड का खुलासा : जमीन की खरीद फरोख्त के चलते दिया था घटना को अंजाम

24
0

झांसी। एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रेमनगर थाना पुलिस ने सात हत्यारोपियो को दबोच कर दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया। करीब डेढ़ माह पूर्व प्रेमनगर और बबीना थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर मथुरा पुरा में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा करने में लगी प्रेमनगर थाना पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लग गई। पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथौड़ा और डंडा बरामद कर लिया। वही इस घटना का एक आरोपी पहले से ही जेल में है।बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी राजेश एस ने जानकारी देते हुए बताया की करीब डेढ़ माह पूर्व प्रेमनगर थाना क्षेत्र के मथुरा पुरा में खाली प्लाट पर कुछ लोगों के रंजित अवस्था में पड़े होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की थी। जिसमे एक व्यक्ति मनोज निवासी दुर्गापुर की मौके पर मौत हो गई थी, दो अन्य घायल थे। जिन्हे उपचार के लिए मेडिकल कोलेज में भर्ती कराया था जहां उपचार के दौरान दूसरे महेश निवासी सफा गांव की भी मौत हो गई थी। घटना स्थल का निरीक्षण और मौके से मिले साक्ष्य के आधार पर घटना हत्या की ओर इशारा कर रही थी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। विवेचना के दौरान जानकारी मिली की घटना को अंजाम जमीन की खरीद फरोख्त को लेकर हुए विवाद के चलते हथौड़ा और डंडा मारकर हत्या की गई थी। इस घटना में एक आरोपी विनोद श्रीवास निवासी हसारी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले में अन्य आरोपी फरार चल रहे थे। देर रात प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला और उनकी टीम ने गस्त के दौरान इस घटना में जुड़े सात आरोपी जंडेल, पप्पू उर्फ मोहर सिंह, सतीश, सज्जन सिंह उर्फ सचिन, आशीष, सुनील, अरुण समस्त निवासी ग्राम सफा थाना बबीना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथौड़ा और डंडा बरामद कर लिया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया की पूर्व में गिरफ्तार हुआ आरोपी विनोद श्रीवास मृतक महेश जो एपेक्स फैक्ट्री में कार्य करता है, उसके साथ जमीनों की खरीद फरोख्त का कार्य करता था। एक जमीन की खरीद फरोख्त को लेकर मनमुटाव चल रहा था। घटना वाले दिन सभी लोग पार्टी कर रहे थे। तभी विवाद हो गया और इसी विवाद के चलते मारपीट कर हथौड़ा और डंडे से तीनो पर हमला कर दिया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here