झांसी। पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी ने आज पुलिस कार्यालय सहित सभी शाखाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान रजिस्टर आदि में जो खामियां मिली उन्हे सात दिवस के अंदर दुरुस्त करने के निर्देश दिए साथ ही शासन से आए रूपयो से जनपद के थानों ओर पुलिस लाइन का सौंदर्य करण जल्द से जल्द कराने के निर्देश दिए।शुक्रवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक जोगेंद्र सिंह पुलिस कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया। साथ ही शिकायत प्रकोष्ठ, में आने वाले शिकायती पत्रों तथा उनके निस्तारण की रिपोर्ट देखी। इस दौरान रजिस्टर के कुछ रख रखाव तथा कुछ कमियां मिलने पर उन्हे सात दिवस के अंदर दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने शासन से आए सतहत्र लाख रुपया से जनपद के थानों ओर पुलिस लाइन के सौंदर्य करण का कार्य जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। वही उन्होंने कोरोना आने पर सभी पुलिस कर्मियों को कोविड गाइड लाइन का पालन करने ओर मास्क लगाने के निर्देश दिए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






