झांसी। डीआईजी ने आज समीक्षा करते हुए पुलिस विभाग से सेवानिवृत कर्मियों की समस्याओं को तत्काल सुनने ओर उसका निस्तारण करने के निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में रहते हुए प्रदेश की जनता के प्रति अपने कर्यव्यों का निर्वहन करते हुए सेवा से अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हुए पुलिस कर्मियों की सुरक्षा तथा उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु झांसी पुलिस द्वारा समय-समय पर उनके साथ गोष्ठी का आयोजन कर उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाता रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी द्वारा जनपद के पुलिस पेंशनर्स के साथ पुलिस लाइन झाँसी सभागार में गोष्ठी आहूत की गयी। गोष्ठी में पेंशनर्स की समस्याओं को सुना गया तथा उनकी समस्याओं के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी व क्षेत्राधिकारी लाइन सुश्री असमा वकार मौजूद रहें।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






