झांसी। महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कोलेज की गुंडा गर्दी के चलते हमेशा चर्चाओं में रहता है। आए दिन मरीज और तीमारदारों और डॉक्टरों के साथ मारपीट की घटनाओं को होने के बाद भी इसे गंभीरता से न लेने पर हौसला बुलंद है। इसी के चलते देर रात विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री और उनके साथियों के साथ भी मारपीट की घटना हो गई। अपने पदाधिकारी के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर विद्यार्थी परिषद कार्यवाही के लिए आवेदन देने की तैयारी कर रहा है।जानकारी के मुताबिक ए बी वी पी के पूर्ण कालिक कार्यकर्ता रानू खरे की तबियत देर रात अचानक बिगड़ गई। उन्हे विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री अपने साथी हरिओम व अन्य के साथ लेकर देर रात मेडिकल कोलेज पहुंचे। यहां इमरजेंसी में इलाज के दौरान दोनों पक्ष में कहा सुनी हो गई। विद्यार्थी परिषद की ओर से आरोप लगाया गया है की जूनियर डॉक्टरों ने उनसे अभद्रता की ओर मारपीट भी की है। जिससे विभाग संगठन मंत्री सहित उनके साथी घायल हो गए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





