Home उत्तर प्रदेश पार्षदों पर दर्ज मुकदमे को निरस्त कराने की मांग,पार्षदों ने दिया ज्ञापन

पार्षदों पर दर्ज मुकदमे को निरस्त कराने की मांग,पार्षदों ने दिया ज्ञापन

28
0

झांसी। गत दिनों थाना कोतवाली में भाजपा ओर आम आदमी पार्टी के पार्षद पर दर्ज रंगदारी के मुकदमे को लेकर आज क्षेत्रीय लोगों और पार्षदों ने एसएसपी को ज्ञापन देकर पार्षदों पर दर्ज मुकदमे को निरस्त कराने की मांग की है। बुधवार को कोतवाली के लक्ष्मी गेट अन्दर निवासी दर्जनों लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि बीते दिनों उनके क्षेत्र में देशी शराब की दुकान खुल रही थी। जिसे बंद कराने के लिए सभी क्षेत्र के लोग शांतिप्रिय अनशन चल रहा था। उन्होंने बताया कि इस अनशन में भाजपा के पार्षद अरविंद खटीक और आम आदमी पार्टी के पार्षद आशीष रायकवार से जनता ने समर्थन मांगा था। जनता के कहने पर दोनों पार्षद अनशन पर बैठे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि आबकारी ठेकेदार ओर अन्य लोगों ने रंजिशन मुकदमा दर्ज करा दिया। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि दोनों पार्षदों पर दर्ज मुकदमे को निरस्त किया जाए। इस दौरान पार्षद श्रीमती नीता विकास यादव, विकास खत्री, महेश गौतम, उमेश जोशी, सहित कई पार्षद उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here