Home उत्तर प्रदेश तालाब में उतराता मिला युवक का शव, घर वालों को किया था...

तालाब में उतराता मिला युवक का शव, घर वालों को किया था मैसेज

24
0

झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम भोजला में तालाब में युवक का आज सुबह शव उतरता हुआ मिलने पर हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है युवक ने अपने मोबाइल से किसी को मेसेज किया था की उसके घर पर तकादा करने वाले बैठे है। वह कर्ज नही चुका पा रहा है।जानकारी के मुताबिक ग्राम भोजला निवासी नीलू यादव कल दोपहर से अपने घर से लापता था। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। देर रात परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने भी उसकी तलाश की। सीपरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला ने बताया की आज सुबह सूचना मिली की एक शव ग्राम भोजला में नहर में पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला। उसकी शिनाख्त नीलू यादव निवासी भोजला के रूप में हुई। पास से ही पुलिस ने उसकी बाइक, मोबाइल आदि भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक नीलू ने अपने मोबाइल से किसी को एसएमएस से जानकारी भी दी की वह काफी परेशान है उसके घर तकादा करने वाले बैठे है। पुलिस ने बताया की प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रहा है। फिर भी पुलिस जांच कर रही है। इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here