झांसी। खेत से मजदूरी कर अपने घर जा रहा युवक नहर के ऊपर से निकले पुल में दो तरफ से आ रहे वाहनों के बीच फसने से खुद को बचाने का प्रयास कर नहर में गिर गया था। नहर में पानी के तेज बहाव में वह आगे निकल गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ओर एनडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद युवक को दिन बाद नहर से निकाल लिया। युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो चुकी थी। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक समथर थाना क्षेत्र के बसोवई निवासी जितेंद्र सोमवार को अपने खेत से काम कर घर वापस जा रहा था। रस्ते में निकली वेतवा नहर के ऊपर पुल से वह अपने घर जा रहा था। तभी पुल पर दोनों ओर से भारी वाहनों के आने से वह को उनकी चपेट से बचाने के लिए प्रयास करते हुए नहर में गिर गया। जितेंद्र नहर में गिरते ही तेज बहाव में लापता हो गया। इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची ने एन डी आर एफ टीम को मौके पर बुलाया। पुलिस ओर एन डी आर एफ की टीम ने चालीस घंटे की कड़ी मशक्कत बाद जितेंद्र के शव को नहर से बरामद कर लिया। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






