झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में रेलवे पुल के पास पेड़ पर रस्सी से लटका मिला शव, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कराने का किया प्रयास लेकिन शिनाख्त नही हो सकी। मृतक के पास से मोबाइल मिला है। पुलिस मोबाइल के सहारे उसका राज खोलने का प्रयास करेगी।जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के खाती बाबा रोड स्थित नया रेलवे पुल के पास पेड़ पर फांसी के फंदे पर शव को लटकता देख हड़कंप मच गया। आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन उसकी शिनाख्त नही हो सकी। प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला ने बताया की शव को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है की वह पुराना नही है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। उसके कब्जे से मिले मोबाइल फोन की बैटरी डिश चार्ज है उसे चार्ज करने के बाद ही अन्य जानकारी मिल सकेगी। पुलिस ने शव को मेडिकल कोलेज मोर्चरी भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






