Home अन्य चोरी के आरोप में दलित को पीट पीट कर मरणासन्न, पुलिस चौकी...

चोरी के आरोप में दलित को पीट पीट कर मरणासन्न, पुलिस चौकी में रात भर पड़ा रहा घायल, होश आने पर छोड़ा पुलिस ने

28
0

झांसी। दलित मजदूर पर दबंगों ने चोरी करने का आरोप लगाकर जमकर मारपीट की। मारपीट से मरणासन्न स्थिति होने पर दबंग मजदूर को भेल पुलिस चौकी में छोड़ कर चले गए। पुलिस ने उसे रात भर चौकी में रखने के बाद सुबह होश आने पर छोड़ दिया। पीड़ित तभी से न्याय के लिए थाने के चक्कर लगा रहा है। जानकारी के मुताबिक रक्सा थाना क्षेत्र के आदिवासी मोहल्ला निवासी धर्मेंद्र सहारिया मजदूरी का कार्य करता है। गुरुवार को वह अपने परिजनों के साथ घायल स्थिति में एसएसपी कार्यालय पहुंचा जहां उसने बताया की वह बबीना के मथुरापुरा में मजदूरी का कार्य कर रहा था और वही डेरा बनाकर रह रहा था। उसका आरोप है की 7 फरवरी की शाम को वह अपने डेरे से दुकान पर सामान लेने गया था। तभी रास्ते में लडावरा के पास गांव के रहने वाले आधा दर्जन दबंगों ने उसे रोक लिया और उस पर चोरी करने का आरोप लगाकर लाठी डंडा व सरियो से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद उसे बबीना थाना की बी एच ई एल चौकी ले गए जहां पुलिस ने उसे पूरी रात बंद रखा। सुबह होश आने पर उसे छोड़ दिया। उसने बताया की वह तभी थाने के चक्कर लगा रहा लेकिन पुलिस उसकी रिपोर्ट दर्ज नही कर रही।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here