झांसी। छात्रवृति न मिलने पर गत दिनों आत्महत्या करने वाली छात्रा के घर पहुंच कर समजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए इस घटना को सरकार की संवेदनहीनता बताया। उन्होंने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है।बुधवार को सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला कारागार मंत्री श्रीराम पाल, पूर्व विधायक श्रीराम कुशवाह, पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव, ने जानकारी देते हुए बताया कि बड़ागांव के ग्राम बराठा में रहने वाली छात्रा संजना कुशवाह द्वारा छात्रवृति न मिलने पर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गंभीरता से लिया था। राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशन पर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल आज बिटिया के घर पहुंचा और घटना पर परिजनों से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने बताया की छात्राव्रती न मिलने पर छात्रा ने आत्महत्या की है। यह सरकार की संवेदन हीनता है। सिस्टम में खराबी है जिसके चलते छात्रा को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि छात्रा होनहार और प्रतिभा शाली थी। कई प्रतियोगिताओं में उसने बहुत मेडल जीते है। भाला फेंक प्रतियोगिता में भी वह 38 मीटर लंबा भाला फेंकती थी। उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसी प्रतिभाओं को चिन्हित कर उन्हे सरकारी मदद करनी चाहिए। उन्होंने आत्महत्या प्रकरण में कहा कि वह लोग जिलाधिकारी से मिले और पूरे प्रकरण में निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया। उन्होंने इस प्रकरण में समाज कल्याण विभाग और बैंक को दोषी बताया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी खुद आर्थिक सहयोग करेगी साथ ही सरकार से बिटिया के परिजनों को दस लाख की आर्थिक सहायता और एक नौकरी देने की मांग करती है। साथ ही बताया कि इस मुद्दे को विधान सभा और लोकसभा में भी समाजवादी पार्टी द्वारा उठाया जाएगा। इस दौरान बृजेंद्र यादव भोजला, सीताराम कुशवाह, सतीश जतरिया, आरिफ खान, आदि समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






