झांसी। हमेशा दूसरों के परिवारों के दुख दर्द दूर कर बिछड़ते हुए परिवारों को जोड़ने वाली पुलिस अपने ही परिवार को नही जोड़ पा रही। पुलिस लाइन में रहने वाले एक दीवान ने अपनी पत्नी को पीट पीट कर कर दिया अधमरा, घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 ने घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा कर संबंधित थाना को सूचित कर दिया है।जानकारी के मुताबिक नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित पुलिस में ब्लॉक नंबर चार कमरा नंबर आठ में रहने वाली साधना सिंह ने बताया की उसका पति पुलिस विभाग में थाना प्रेमनगर मे दीवान के पद पर कार्यरत है। उसका आरोप है की पति प्रतिदिन शराब पीकर आधी आधी रात को घर आता है और पैसा भी नहीं देता जिससे तीन छोटी छोटी बेटियो का भरण पोषण करने में आर्थिक संकट हो रहा है। उसने बताया की आज रात को उसका पति शराब पीकर देर से घर आया जब उसने देर से घर आने का कारण पूछा तो पति ने उसकी लाठी व लात घुसो से पिटाई कर दी जिससे उसकी आंख में गंभीर चोट आई और शरीर में भी। जब वह बेहोश हो गई तो पति भाग गया। सूचना पर पहुंची डायल 112 ने घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






