Home उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ के रायपुर में हत्या ओर डकैती को अंजाम देने वाले अपराधी...

छत्तीसगढ़ के रायपुर में हत्या ओर डकैती को अंजाम देने वाले अपराधी झांसी में चलती ट्रेन से गिरफ्तार

19
0

झांसी। चार दिन पूर्व छत्तीसगढ़ के रायपुर में दंपत्ति की हत्या कर डकैती डालने के आरोप में फरार चल रहे एक महिला ओर दो युवकों को झांसी आरपीएफ ने चलती ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ ने उनसे पूछताछ करने के बाद आरोपियों को छत्तीसगढ़ पुलिस को सूचना देकर उनके सुपुर्द कर दिया है। रविवार को झांसी आरपीएफ के कृष्णकांत तिवारीसहायक आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि कुंभ मेले को लेकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार आरपीएफ एलर्ट मोड पर है। हर ट्रेनों में संदिग्धों की तलाशी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आरपीएफ झांसी को सूचना मिली कि 13 जनवरी 2025 को छत्तीसगढ़ के रायपुर में दंपत्ति की डकैती के दौरान हत्या करने के आरोप में फरार आरोपी गोंडवाना एक्सप्रेस में सवार होकर कही भागने की फिराक में है। इस सूचना पर एलर्ट हुई झांसी आरपीएफ ने झांसी मंडल में ट्रेन के अंदर चेकिंग के दौरान दो युवक एक महिला को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अतुल, दिव्या ओर किशन बताए। तीनो ने आरपीएफ को बताया कि उन्होंने 13 जनवरी को रायपुर में बुजुर्ग दंपत्ति के घर पैसा रखा होने की सूचना पर उसे चोरी करने के लिए उनके घर में घुसे थे। लेकिन शोर शराबा सुनकर दंपत्ति जाग गए तो उनकी हत्या कर दी। वही उन्होंने बताया कि युवती उनकी गर्ल फ्रेंड है। उसे वह दोनो दिल्ली छोड़ कर कुंभ मेला में भागने की फिराक में थे। आरपीएफ ने छत्तीसगढ़ पुलिस को सूचना दे दी है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here