झांसी। 2025 इस साल 26जनवरी को भारत अपना 76वा गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस दिन 1950 में देश का संविधान लागू हुआ था। इसलिए यह दिन भारत के लिए बेहद खास ओर महत्वपूर्ण है। यह वक्तव्य श्रीशिव परिवार पब्लिक स्कूल में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रबंधक नत्थू कुशवाह ने कहा। रविवार को 26 जनवरी यानी कि गणतंत्र दिवस पूरा देश धूमधाम से मना रहा था। इसी क्रम में उन्नाव गेट बाहर स्थित पंचवटी कॉलोनी में स्थित श्री शिव परिवार पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस दौरान अतिथि देवी सिंह, राजेश दीक्षित, स्कूल प्रबंधक नत्थू कुशवाह, एम डी श्रीमती चन्दनी कुशवाह, दौलत कुशवाह ने ध्वजारोहण किया। इसके उपरांत स्कूल में बच्चों को निशुल्क उच्च शिक्षा मिल सके इसके लिए कंप्यूटर लैब का शुभारंभ भी किया। इस दौरान स्कूल प्रबंधक नत्थू ने कुशवाह गणतंत्र दिवस पर अपने उद्बोधन व्यक्त किया। इस दौरान स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने सुंदर सुंदर प्रस्तुतियां दी। साथ ही नशा मुक्ति का संदेश नाट्य के माध्यम से दिया। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुशवाह, आभार गिरीशचंद्र ने व्यक्त किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






