Home उत्तर प्रदेश बच्चों की निश्चल खुशी ही जन्मदिन का अनमोल तोहफा है

बच्चों की निश्चल खुशी ही जन्मदिन का अनमोल तोहफा है

18
0

झाँसी। प्रायः साधन संपन्न लोग अपने जन्मदिन पर किसी होटल में शानदार पार्टी आयोजित कर ख्यातिप्राप्त अतिथियों को आमंत्रित कर अपने नाते-रिश्तेदारों और अपने परिजनों के साथ जश्न मनाना पसंद करते हैं, लेकिन कई ऐसे भी हैं जो कुछ अलग ही तरीके से अपनी खुशियां साझा करते हैं ऐसे ही वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. नईम खान ने अपना जन्मदिन अंदर ओरछा गेट स्थित मदर इंडिया कान्वेंट जूहा स्कूल में बच्चों के बीच केक काटकर मनाया और बच्चों को उपहार भी प्रदान करते हुए पढ़ कर आगे बढ़ने की सीख दी, उन्होंने कहा कि आज इन बच्चों के साथ जन्मदिन मनाते हुए उन्हें एक विशेष अनुभूति हो रही जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता,इन बच्चों की निश्छल खुशी ही जन्म दिवस का अनमोल तोहफा है। कार्यक्रम में उपस्थित प्रवीण जैन अध्यक्ष पत्रकार भवन, समीर खान डायरेक्टर सबेरा इंटरनेशनल एकेडमी, पूर्व सभासद अब्दुल जाविर, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश चौरसिया, जीपी सोनी एड.आदि वक्ताओं व विधालय स्टाफ ने डॉ नईम खान को मुबारकबाद देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की।इससे पूर्व अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं बच्चों ने स्वागत गीत से स्वागत किया l संचालन एवं आभार कार्यक्रम आयोजक मो. फ़ारूक़ एड. ने व्यक्त किया । इस अवसर पर नाज़नीन ख़ान,फरमान खान, राहुल,संगीता साहू,आसमां, विनीता, मुस्कान,सीमा, रुखसार, काज़ल, सलोनी, फलक, इक़रा, खालिद, आसिफ, लोकेश भट्ट, राजू सर आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here