Home उत्तर प्रदेश शहर कोतवाल के सराहनीय कार्य ने छोटू को बना दिया जेंटल मैन

शहर कोतवाल के सराहनीय कार्य ने छोटू को बना दिया जेंटल मैन

26
0

झांसी। इंसान संस्कार के अभाव में समस्याओं से ग्रसित है। इसलिए ऐसे बच्चे व्यक्ति कोई भी मिले उस से दूरी न बनाए बल्कि उसे एहसास कराए की वह अकेला नही हम उसके साथ है। ऐसा शहर कोतवाल तुलसी राम पांडे ने अपने एफबी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखी। पैर में चोट का घाव उस पर भिनभिना रही मक्खियां ओर ऊपर से सिलोचन का नशा कर रहे छोटू पर जब शहर कोतवाल की नजर पड़ी तो उनसे रहा नही गया। उन्होंने तत्काल उसे जिला अस्पताल ले जाकर उसका उपचार कराया ओर उसे नहला कर नए कपड़े पहना कर परिजनों के सुपुर्द किया। एक कबाड़ बिनने वाला बच्चा कोतवाल के सराहनीय कार्य से जेंटल मैन दिखाई देने लगा। शहर कोतवाल ने अपनी एफबी पर उसकी पहले की ओर फिर बाद की फोटो पोस्ट करते हुए दिखाया।

पोस्ट में छोटू अब जेंटल मैन दिखाई दे रहा। आज आज छोटू कबाड़ बिन ते हुए पानी वाली धर्मशाला के पास मिला उसके पैर में काफी गहरा घाव था मक्खियां लग रही थी पास में ही एक पॉलिथीन में कुछ पके हुए चावल रखा था जिसे वह बार-बार खा रहा था तथा एक कपड़े में नशे की सुलेशन ट्यूब लपेट कर रखा था जिसे वह बार-बार मेरी नजरों से छुपा रहा था डर रहा था कि कहीं पुलिस उसे बंद ना कर दे यदि ऐसे बच्चे मिले तो कृपया उन्हें दुत्कार कर भगाए नहीं पुलिस को सूचना दें यह भी हम जैसे ही इंसान हैं संस्कार के अभाव में समस्याओं से ग्रसित हैं। कृपया ऐसे बच्चों के उद्धार के लिए कार्य करें आज छोटू को जिला अस्पताल ले जाकर उसके घाव की ड्रेसिंग कराई गई उसे नहलाया गया नए कपड़े दिलाए गए तथा उसकी मां व बहन को बुलाकर छोटू को सुपुर्द किया गया । एक गर्व का अनुभव ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here