झाँसी। ग्राम ढीमरपुरा में समाजसेवी संस्था अक्षय जन सेवा समिति द्वारा आयोजित बच्चो कि पाठशाला में समिति द्वारा एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया । प्रतियोगता में छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया। चित्रकला प्रतियोगिता का विषय स्वच्छ भारत रखा गया था । स्कूल के कई छात्र छात्राओं ने कई सुंदर चित्र बनाएं। समिति का मुख्य उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाना व बच्चों में रचनात्मक एवं कलात्मक रुचि को उभारना है। संस्था कई बार स्कूलों में चित्रकला प्रतियोगिता , सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता व अन्य जागरूकता शिविर का आयोजन कर चुकी है। वही समिति कि अध्यक्ष सविता पचौरी ने बताया कि संस्था ने करोना काल में भी सैनिटाइजेशन कार्य, फ्री राशन बाटा व लोगों को चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध करवाई । संस्था इसके अलावा सेनेटरी पैड डिस्ट्रीब्यूशन, कपड़ों का डिस्ट्रीब्यूशन, खिलौनों का डिस्ट्रीब्यूशन, कॉपी किताब स्टेशनरी का डिस्ट्रीब्यूशन व कई तरह के पोस्टर के माध्यम से डेंगू मलेरिया कोरोना व अन्य सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता के कार्यक्रम करती रहती है । इस दौरान् कार्यक्रम सयोजक डागौर मोहन यादव् ,ज्योति अग्रवाल , आशा यादव, सीमा शर्मा, अनिल जयसवाल आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन ज्योति अग्रवाल ने किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






