झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र रस बहार चौराहे पर दिनदहाड़े उस समय हंगामा हो गया। जब बीच चौराहे पर बनी दुकान का ताला तोड़कर कब्जे का प्रयास किया गया। इसी दौरान दूसरा पक्ष मौके पर पहुंच गया ओर अवैध रूप से जब्जा करने का आरोप लगाकर पुलिस को सूचना दे दी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के आजाद गंज निवासी जानवी राजपूत ने एसएसपी सहित कई पुलिस अधिकारियों को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी रस बहार चौराहे पर दुकान है, जिसका पारिवारिक विवाद चल रहा है। इस विवाद को न्यायालय में विचाराधीन है साथ ही स्थगन आदेश भी पारित है। इसके बावजूद उनके परिवार की दबंग महिला अपने परिवार के सदस्यों के साथ आज सुबह दुकान पर पहुंची और दबंगई के बल पर ताला तोड़कर कब्जा करने लगे। दुकान में रखा सारा सामान बाहर सड़क पर फेंक दिया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पुलिस को सूचना देने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






