
झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के मसीहा गंज इलाके में देर रात घर के बाहर खड़ी चार पहिया गाड़ी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता आग ने पूरी तरह से कार को अपनी आगोश में ले लिया। सूचन मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग को बुझाया लेकिन तब तक आग पूरी तरह से राख हो गई थी।जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के आवास विकास केके पुरी निवासी रजत अग्रवाल प्राइवेट कंपनी में रीजनल मेनेजर के पोस्ट पर है। अभी उनकी ड्यूटी प्रयागराज में लगी है। घर के बाहर उनकी कार चार पहिया गाड़ी खड़ी थी। देर रात अचानक दो बजे के आ पास गाड़ी से धुआं निकलने लगा। जब तक कोई कुछ समझ पाता धुआं आग में तब्दील हो गया। मकान मालिक ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर किसी प्रकार काबू पाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






