Home Uncategorized दिल्ली से सागर जा रही बस पलटी, सवारियों को शीशे तोडकर सुरक्षित...

दिल्ली से सागर जा रही बस पलटी, सवारियों को शीशे तोडकर सुरक्षित निकाला

65
0

झांसी। दिल्ली से मध्यप्रदेश के जिला दतिया सागर जा रही बस ग्वालियर रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार दो दर्जन से अधिक सवारियां बुरी तरह फंस गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ओर आस पास के लोगों की मदद से बस में फंसे सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल कर उन्हें गंतव्य की ओर रवाना किया। वहीं कुछ सवारियां मामूली चोट लगने पर घायल हो गई। जिन्हें पास को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराकर प्राथमिक उपचार दिलाया।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली से मध्यप्रदेश के जिला सागर जा रही खुशबू बस सर्विस क्रमांक br 03 p b 2614 सवारियों को लेकर जा रही थी। बस में करीब तीन सवारियां मौजूद थी। सोमवार की सुबह जैसे ही बस झांसी के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र के ग्रास लैंड के पास पंजाबी ढाबे के पास पहुंची तभी अगर जाम लगने पर बस को पीछे करने पर वह अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते ही उसमें सवार सवारियों में चीख पुकार मच गई और सभी सवारियां फंस गई। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी नगर सहित सीपरी बाजार थाना के पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और बस के खिड़कियों के शीशे तोडकर सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाल कर उन्हें गंतव्य की ओर रवाना किया। वहीं तीन सवारियां को हल्की चोट आने पर उनका प्राथमिक उपचार पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया। घायलों के नाम गौरव कुमार व उसके दो परिवार के सदस्य बताए जा रहने। वहीं क्रेन मंगवा कर बस को खड़ी कराने के बाद उसमें सवारियों को रवाना किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here