Home उत्तर प्रदेश दबंग दे रहे लगातार जान से मारने की धमकी मामला

दबंग दे रहे लगातार जान से मारने की धमकी मामला

24
0

झांसी। मामला मोठ थाना क्षेत्र का है। पीड़ित प्रवेश परिहार पुत्र मोहन परिहार का कई समय से गांव के ही कुछ दबंग लोगों के साथ बात विवाद चल रहा है जिसके चलते राजकुमार, ओमकार ,अरविंद, हेमंत, आदि लोग मध्य प्रदेश के निवासी हैं जो कि गांव में ही रहते हैं चारों लोग अपनी मोटरसाइकिल से प्रवेश परिहार को रोकते हैं और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं पीड़ित का कहना है कि 17 फरवरी की रात्रि यह घटना बताई जा रही है इसके पहले भी एक महापूर्वा दबंग चारों व्यक्ति पीड़ित के घर में घुसकर मारपीट कर चुके हैं और जान से मारने की धमकी भी दे चुके हैं इतना ही नहीं पीड़ित को घर से ले जाकर हाइवे बाईपास के पास भी मारपीट की और उसको वहीं पर छोड़कर भाग गए पीड़ित ने संबंधित थाने में भी प्रार्थना पत्र दिया है लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं आई है अब पीड़ित को डर है कि कहीं दबंग व्यक्ति उसको जनहानि ना पहुंचा दे लगातार फोन के माध्यम से भी पीड़ित को धमकियां दी जा रही हैं जिसकी रिकॉर्डिंग भी पीड़ित के पास है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here