झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र उन्नाव गेट बाहर पड़े प्लॉट पर अवैध कब्जा होने की सूचना पर पहुंचे दंपत्ति को दबंगों में मारपीट कर हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर अवैध रूपयो की मांग की। पीड़ित दंपत्ति ने पुलिस को देर रात लिखित सूचना दे दी है।जानकारी के मुताबिक बड़ागांव थाना क्षेत्र के गंगावली निवासी राघवेंद्र ने कोतवाली पुलिस को बताया की उसका उन्नाव गेट बाहर प्लाट पड़ा है। रविवार की रात वह अपने परिजनों के साथ चार पहिया गाड़ी से झांसी से गांव जा रहा था। तभी उसे मोबाइल पर सूचना मिली की कुछ दबंग उसके प्लाट पर अवैध कब्जा कर रहे है। इस सूचना पर वह तत्काल मौके पर पहुंचा और कब्जे का विरोध किया तो दबंगों ने लाठी डंडा से जमकर उसकी मारपीट कर दी और कहा की अगर प्लॉट चाइए तो एक लाख रुपया हम को दो नही तो जान से ओर प्लाट से हाथ धो बैठोगे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





