झांसी। दबंगो द्वारा सांठ गांठ कर खपरैली मकान को ध्वस्त कर जबरन निर्माण कार्य किए जाने से रोके जाने हेतु पीड़ित वृद्ध ने उच्चाधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगाई है।ग्राम ककरवई निवासी 78 वर्षीय वृद्ध बदलू पुत्र उमराव ने जिलाधिकारी व एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह अत्यन्त वृद्ध व गरीब व्यक्ति है ।ग्राम ककरवई में बने उसके खपरैली मकान का कुछ भाग बरसात में गिर गया था। विगत 07 सितंबर को उसके शेष मकान को भी गिराकर गांव के दबंगों ने नींव खोदकर मकान बनाना शुरू कर दिया, जब उसने रोकना चाहा तो दबंगो ने उसी जमीन में जिंदा दफन कर जान से मारने की धमकी दी।पीड़ित ने बताया कि थाना ककरवई, क्षेत्राधिकारी गरौठा वउपजिलाधिकारी गरौठा से शिकायत से बाद भी कोई कार्यवाहीनहीं किए जाने से हौसला बुलन्द दबंगों द्वारा निर्माण कार्य जारी है। विरोध करने पर उसके सारे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है, सारा परिवार भयभीत व परेशान है, शीघ्र अवैध निर्माण कार्य ध्वस्त कर दबंगो के खिलाफकार्यवाही नहीं की गयी तो मौके पर कभी भी उसके परिजनों केसाथ गंभीर वारदात घटित हो सकती है। पुलिस द्वारा उसकी सुनवाई नहीं की जा रही है।पीड़ित वृद्ध ने शीघ्र अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया जाकर दबंगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की,जिस पर जिलाधिकारी व एसएसपी ने सख्त कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






