झांसी। शहर कोतवाली पुलिस ने कई लोगों का लाखों रुपया लेकर फरार हुए रियल स्टेट कारोबारी के भाई की गिरफ्तारी न होने पर आज उसके घर पर न्यायालय के आदेश पर कुर्की नोटिस चस्पा कर डुगडुगी पिटवाई।मंगलवार को शहर कोतवाली थाना के बड़ागांव गेट चौकी प्रभारी शिवजीत सिंह ने न्यायालय के आदेश पर बड़ाबाजार निवासी हृदेश बुधोलिया के घर 82 का नोटिस चस्पा कर डुगडुगी पिटवाई। चौकी प्रभारी ने बताया की हृदेश बुधोलिया करीब 80 लाख रुपया लेकर फरार चल रहे है। पीड़ित ने उनके खिलाफ न्यायालय में वाद दायर किया था। न्यायालय में वह उपस्थित नही हुए इस पर आज न्यायालय के आदेश पर उनके घर कुर्की नोटिस चस्पा की गई है। नियत तिथि पर अगर वह न्यायालय में उपस्थित नही होंगे तो उनकी घर की संपत्ति कुर्क की जाएगी। वही बताया जा रहा है की हृदेश बुधोलिया रियल स्टेट कारोबारी के भाई है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






