झांसी। करीब एक सप्ताह पूर्व पारिवारिक कलह के चलते पति पत्नी ने जहर खा कर आत्महत्या का प्रयास किया था। जिसमें पत्नी की मौत हो गई थी। पति की हालत आज भी गंभीर है। पीड़ित के परिजनों ने पुलिस कार्यालय में दिए शिकायती पत्र में अपने साले पर डेढ़ लाख रुपए मांगने पर घर में विवाद होने का कारण बताकर ससुरालियों पर कार्यवाही की मांग की है।
थाना शहर कोतवाली के बंगला घाट निवासी मोहम्मद स्वेद ने पुलिस अधिकारियों को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसका पुत्र आविद ओर पुत्र बधू हीना में 1 सितंबर को किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके चलते उसके पुत्र ने जहर खा लिया था। पुत्र की हालत बिगड़ते देख उसकी पुत्र बधू ने भी जहर खा लिया था। जिससे दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसकी पुत्र बधू की मौत हो गई थी। स्वेद का आरोप है कि उसके पुत्र के ससुराल वाले पुलिस में उसके पुत्र व उस पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाकर रहे। जबकि यह आरोप झूठे है। पुत्र ओर पुत्र बधू में आपसी विवाद का कारण उसके पुत्र का साला है, जो लगातार उसके पुत्र पर डेढ़ लाख रुपए कारोबार करने के लिए मांगने का दबाव बना रहा था। इन्हीं पैसे की मांग पूरी न करने पर उसकी बहु पुत्र से कड़ाई झगड़ा कर रही थी। जिसके चलते जहर खाया था। स्वेद ने पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


