झांसी। एक ओर उत्तर प्रदेश सरकार विभागों में भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए लगातार जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। साथ ही भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कार्यवाही भी कर रही है। इसके बावजूद झांसी के आरटीओ विभाग में दलाली प्रथा आज भी हावी है। बिना दलाल के आम व्यक्ति का कार्य संभव होना मुश्किल होता है। इसका प्रमाण आरटीओ दफ्तर के बाहर बैठे एक दलाल का वायरल हो रहा ऑडियो दफ्तर में कार्य कर रहे कर्मचारी अधिकारी पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है। आपको बता दे कि आरटीओ कार्यालय के बाहर दलाल अतिक्रमण कर टैंट लगाकर खुलेआम बैठे रहते है। जो वहां कार्य कराने आने वाले व्यक्तियों को पकड़ लेते है। वही अपने काउंटरों पर रखे कंप्यूटर से ऑन लाइन दस्तावेज कर उनसे सरकारी फीस के साथ अंदर का ओर अपना शुल्क लेते है। ऐसा ही एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमे एक दलाल स्पष्ट रूप से बोल रहा है कि 42 सौ रुपए लगेंगे। इसके बाद जब लाइसेंस का आवेदन ऑन लाइन हो गया। तो उसके दलाल अब उससे साढ़े चार हजार रुपए की मांग रखी। जब दलाल से पूछा गया तो उसका कहना है कि उसे भी अंदर तक कमीशन देना पड़ता है, दलाल के इस ऑडियो से यह सिद्ध होता है कि आज भी आरटीओ कार्यालय में दलाली प्रथा हावी है और आरटीओ कार्यालय के बाहर दलालों का मकड़जाल फैला हुआ है।
शिकायत मिलने पर कराई जाएगी एफ आई आर
झांसी। इस संबंध में जब ए आरटीओ ई से दूरभाष पर वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि दलालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाता है। उन्होंने कहा कि अगर लिखित शिकायत मिलेगी तो एफआईआर कराई जाएगी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






