झांसी। ललितपुर रोड पर एक दो वर्षीय मासूम का शव तोलिया में लिपटा मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मासूम की मौत का कारण अभी स्पास्ट नही हो सका है।जानकारी के मुताबिक सदर बाजार थाना क्षेत्र के ललितपुर रोड स्थित नाले के पास आज सुबह दो वर्षीय मासूम बालक का शव तोलिया में लिपटा हुआ मिला। इसे देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सदर बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया की प्रथम दृष्टया देखने में लग रहा की बच्चे की मौत बीमारी से हुई है। सत्यता जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा साथ ही उसकी शिनाख्त के लिए प्रचार प्रसार कराया जा रहा है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






