Home Uncategorized निर्माणाधीन मकान में संदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव, पुलिस पड़ताल में...

निर्माणाधीन मकान में संदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव, पुलिस पड़ताल में जुटी

39
0

झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्वालियर रोड स्थित एक निर्माणाधीन मकान में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। महिला की पहचान चम्पा रायकवार के रूप में हुई। जानकारी शनिवार को सुबह सीपरी बाजार पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला का शव निर्माणाधीन मकान में पड़ा हुआ है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक महिला की पहचान चम्पा रायकवार निवासी सूती मिल के रूप में हुई है। चम्पा कल शाम से घर से लापता थी। वही प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतिका के मुंह में कपड़ा घुसा था और उसके कान से रक्त निकल रहा था। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।वही चौकी प्रभारी दीपक धामा ने कहा कि न तो रक्त निकलते मिला ओर न ही कपड़ा मुंह में मिला। ऐसा कुछ नहीं मिला। जब वह मौके पर पहुंचे उस समय सूचना देने वाले ने महिला के शव पर कपड़ा ढक दिया। उन्होंने कहा कि महिला की मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सच्चाई सामने आएगी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here