झांसी। जुआ खेलने की सूचना पर पकड़ने पहुंची पुलिस को उस समय लेने देने पड़ गए जब जुआ में शामिल एक कारोबारी पुलिस को देख भगदड़ में पास में बने तालाब में कूद गया। कारोबारी के तालाब में कूदने से पुलिस के होश उड़ गए। इधर घटना को लेकर उसके अन्य साथियों के शोर मचाने पर कारोबारी के परिजन ओर ग्रामीण पहुंच गए। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से कारोबारी को तालाब से निकालने का प्रयास किया। देर रात हंगामे में शामिल लोगों का पुलिस के प्रति बढ़ता आक्रोश देख एसएसपी ने चौकी प्रभारी सहित सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया। देर रात तक चली कार्यवाही के दौरान आज तड़के चार बजे पुलिस ने कारोबारी का शव तालाब से बाहर निकाल कर कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक बबीना थाना क्षेत्र के बीएचईएल चौकी क्षेत्र के ख़ैलार में तालाब किनारे श्मशान घाट के पास दर्जन भर जुआ खेल रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर सोमवार की दोपहर भेल चौकी पुलिस सादा लिवास में पहुंची। पुलिस को आते देख जुआ खेल रहे जुआरियों में भगदड़ मच गई। इधर जुआरियों में शामिल कारोबारी रविन्द्र जोशी खुद को बचाने के लिए भागते हुए पास के तालाब में कूद गया। इधर कारोबारी के तालाब में कूदने पर पुलिस कर्मी वहां से निकल आए। जुआ खेल रहे अन्य लोगों ने शोर शराबा करते हुए कारोबारी के परिजनों को सूचना दी। इस सूचना पर कारोबारी सहित ग्रामीण भारी संख्या में वहां पहुंच कर हंगाम करने लगे। इधर घटना की सूचना मिलने पर बबीना थाना प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पांडे सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और गोताखोरों की मदद से कारोबारी को तालाब में ढूंढने का प्रयास शुरू कर दिया। देर शाम तक कारोबारी के नहीं निकलने पर परिजन ओर ग्रामीणों ने चक्का जाम करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस अधिकारी पहुंचे। इधर घटना की सत्यता मिलने के बाद एसएसपी बीबीजीटीएस ने देर रात लापरवाही बरतने वाले चौकी इंचार्ज नीतीश कुमार राणा, सहित दो पुलिस कर्मियों को।लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही के बाद हंगामा कर रहे लोगों का आक्रोश शांत हुआ। इधर देर रात से कारोबारी की तलाश कर रही पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसके शव को आज तड़के चार बजे तालाब से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


