Home उत्तर प्रदेश पैग़ंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिन सिद्धेश्वर नगर आईटीआई में...

पैग़ंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिन सिद्धेश्वर नगर आईटीआई में धूमधाम से मनाया गया

25
0

झांसी। पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर निकाले गए जुलूस का वार्ड नंबर 31 से सभाषाद प्रत्याशी प्रेमनारायण उर्फ गप्पू ओर उनकी टीम ने हार माला पहना कर स्वागत सम्मान किया।रविवार को इस्लाम धर्म के आखरी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस आज सिद्धेश्वर नगर आईटीआई में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया! जुलूस निकाला गया जुलूस में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया इस मौके पर इलाके के तभी उलमा इकराम हाफिज हाजी सभी ने शिरकत की छोटे-छोटे मासूम बच्चे जुलूस की शोभा बढ़ा रहे थे जुलूस में सभी नौजवान नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर नारे रिसालत या रसूल अल्लाह आंख का तारा नबी हमारा आदि नारे लगा रहे थे इस मौके पर वार्ड नंबर 31 के सभासद प्रत्याशी प्रेम यादव एवं हल्लू भैया ने जुलूस का स्वागत करते हुए फूल माला पहनाकर सभी का स्वागत किया जब इस नंबर के 31 बाढ़ के प्रत्याशी प्रेम यादव से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमारी झांसी में हमेशा से ही हिंदू मुस्लिम भाई भाई आपस में सारे त्योहारों को मना कर एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं यही हमारे देश की खूबसूरती है और भविष्य में भी हम आगे भी इसी तरीके से तोहार मनाते रहेंगे । वही आईटीआई के पास हिमांशी ट्रेडर्स संचालक नरेंद्र अहिरवार और उनकी टीम ने जुलूस का स्वागत सम्मान किया। इस दौरान कलंदर पठान, अफसर अली, किशोरी निरंजन, डॉक्टर अरुण झा, दीपक गुल्टा, महाराज सिंह यादव, सीताराम, हैरी परिहार, मजहर खान, अमजद, श्री पथ, संजय बुंदेला, एडवोकेट संजय वर्मा, संजय मीना, टोनी आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here