Home Uncategorized प्रभारी मंत्री के मुख्य आतिथ्य में विकास भवन में आयोजित होगा जन्मदिवस...

प्रभारी मंत्री के मुख्य आतिथ्य में विकास भवन में आयोजित होगा जन्मदिवस समारोह सायंकाल में मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा की जायेगी दीपांजली

50
0

झांसी। मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जनपद में प्रतिवर्ष महान विभूतियों के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सद्भावना से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं, इस क्रम में दिनांक 19 नवम्बर 2025 को जनपद की महान विभूति वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जी का जन्मदिवस समारोह जिला एकीकरण समिति के अध्यक्ष जिला पंचायत झांसी पवन गौतम की अध्यक्षता में सायं 04 बजे विकास भवन सभागार में मनाया जायेगा।
उन्होने बताया कि जन्मदिवस के अवसर पर समारोह में जनपद की प्रभारी मंत्री बेबीरानी मौर्य जी द्वारा मुख्य अतिथि के रुप में प्रतिभाग कर वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजली तथा राष्ट्रीय अखण्डता की शपथ दिलायी जायेगी एवं संगोष्ठी के अवसर पर मंत्री द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई के त्याग, बलिदान एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु उनके आदर्शों पर सम्बोधन प्रस्तुत किया जायेगा। इसके उपरान्त मंत्री सहित जनपद के गणमान्य जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा सायंकाल दीपांजली कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here