Home उत्तर प्रदेश बाइक सवारों ने वकील के मुंशी पर की फायरिंग, पेट में लगी...

बाइक सवारों ने वकील के मुंशी पर की फायरिंग, पेट में लगी गोली हालत गंभीर

22
0

झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद स्कूल के पास बाइक सवार बदमाशों ने वकील के मुंशी पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक गोली मुंशी के पेट में जा लगी जिससे वह घायल हो गया। इधर घटना की सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची ओर घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। इधर दिन दहाड़े हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस जांच पड़ताल कर शुरू कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के दतिया गेट एवन कॉलोनी निवासी फजल अहमद पुत्र जलील अहमद कचहरी परिसर में अधिवक्ता के बस्ते पर मुंशी का कार्य करते है। आज सुबह वह कचहरी जा रहा था। जैसे ही वह डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद स्कूल के पास पहुंचा तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार हेलमेट लगाए दो युवकों ने उन्हे ओवर टेक कर रोक लिया और तमंचे से फायर शुरू कर दिए। दिन दहाड़े हुई फायरिंग से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई वही एक गोली फजल के पेट में जा लगी जिससे वह गंभीर घायल हो गया। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here